Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021- छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती यानी शिव जयंती हर वर्ष 31 मार्च को मनाई जाती है। छत्रपति शिवाजी महाराज एक भारतीय शासक थे, जिन्होंने मराठा साम्राज्य खड़ा किया था. वे बहुत बहादुर, बुद्धिमानी, शौर्य और दयालु शासक थे. शिवाजी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने भारत देश के निर्माण के लिए बहुत से कार्य किये, वे एक महान देशभक्त भी थे, जो भारत माता के लिए अपना जीवन तक न्योछावर करने को तैयार थे.
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शत-शत नमन
शूरवीरों की है यह धरती
वीर शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे डरकर भागे
ऐसी गूँजी है हुंकार |
मुगलों के हरे रंग से आजादी दिला कर भारतवर्ष में “भगवा साम्राज्य” स्थापित करने वाले “छत्रपति शिवाजी महाराज” की जयंती पर शत शत नमन।