कभी इस ओर
कभी उस ओर चले जाते हो
मोहब्बत हमसे वफ़ा ग़ैरों से
ये हुनर कहाँ से लाते हो
करवट बदल लेता हूँ
मैं आजकल
जो कभी मेरे ख़्वाबों में
तुम चले आते हो..
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
कभी इस ओर
कभी उस ओर चले जाते हो
मोहब्बत हमसे वफ़ा ग़ैरों से
ये हुनर कहाँ से लाते हो
करवट बदल लेता हूँ
मैं आजकल
जो कभी मेरे ख़्वाबों में
तुम चले आते हो..
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
Social Plugin