आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
फागुन का महीना आया
आया होली का त्यौहार
नाचो गाओ रंग लगाओ
बांटो आपस में प्यार
होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाऐ,
होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाऐ,
भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगो का..
जो कपडे पर पडें तो हिन्दुस्तान बन जाऐ..
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां हर देती है
इसीलिए खास है होली
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”.
प्रकृति का हर रंग
आप पर बरसे
हर कोई आपसे
होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको
सब मिलकर इतना
कि वह रंग भी उतरने को तरसे
Social Plugin