Type Here to Get Search Results !

Top 10+ Happy Independence Day: Wishes, Greetings, Shayari, Status, Image, Quotes in Hindi

Top 10 Happy Independence Day: Wishes, Greetings, Shayari, Status, Image, Quotes in Hindi 

15 August: स्वतंत्रता के अवसर पर शायर इंडियन परिवार लाया है आपके लिए टॉप 10 शुभकामनाएं, सुविचार, देशभक्ति शायरी, सेना के लिए स्टेट्स वो भी फोटो के साथ -जय हिन्द, जय भारत-वंदे मातरम

ये आदत बुरी है, ना पालो इसे,
दिलों में जो नफरत है, निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये वतन सबका है
 बचा लो इसे


कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूम में जलकर देख लेना
कैसे होती है हिफाजत वतन की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना


लिपट कर बदन कई
तिरंगे में आज भी आते है,
यूं ही नहीं दोस्तों हम
आजादी मनाते हैं ।


दिल से सलाम उन वीरों को
जिनकी शहादत से
हिन्दुस्तान गणतंत्र हुआ


खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल-हरे रंग में मत बांटो वतन को
हर दिल में बसा है तिरंगा
तिरंगा ही रहने दो


दिल से निकलेगी न
मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी
खुशबू-ए-वफा आएगी
Lal Chand Fala


तीन रंग का नहीं वस्त्र
ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिल का
यही तो स्वाभिमान है,
यही गंगा, यही हिमालय
यही हिन्द की जान है,
तीन रंगों में रंगा हुआ
ये अपना हिन्दुस्तान है ।

अनेकता में एकता ही
इस देश की शाह है,
इसीलिए मेरा भारत
महान है ।


चूमा था वीरों ने 
फांसी का फंदा
खैरात में नहीं मिली थी
आजादी

शहीदों की चिताओं पर
लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मर मिटने वालों का
बाकी यही निशां होगा ।

अपनी आजादी को
हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं
लेकिन सर झुका सकते नहीं ।

फना होने की 
इजाजत ली नहीं जाती,
वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ कर की नहीं जाती ।

लड़े जंग वीरों की तरह
जब खून खौल फौलाद हुआ ।
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही देश आजाद हुआ ।

लहू देकर तिरंगे को
बुलंदी को संवारा है,
फरिश्ते हो तुम वतन के
तुम्हे सजदा हमारा है ।






Top Post Ad

Below Post Ad