Type Here to Get Search Results !

Hindi Poem on Acid Attack, ऐसिड अटैक पर कविता

Hindi Poem on Acid Attack, ऐसिड अटैक पर कविता

खुशहाल थी मेरी ज़िन्दगी 
कुछ भी गम नहीं था जीने में

हंसती इठलाती फिरती थी
कोई खौफ नहीं था सीने में

पिता की लाडली , मां की परी
खूबसूरती निहारती आइने में

उम्र बढ़ रही , जवानी का दौर
कुछ दरिंदे जिनकी नज़रें मेरी ओर

मैं नादान हर बात से अनजान
मुझे कुछ  खैरो - खबर नहीं

घबरा गई मैं उनको देखकर
घेर लिया मुझे अकेला पाकर

क्या - क्या कहा मैं सुन नहीं पाई
मैं रोई चिल्लाई विनती की रो रोकर

एक दरिंदा गुस्साया मुझ पर
फेंक दिया तेजाब मेरे ऊपर

खुश हो रहे दरिंदे मुझे देखकर
मैं रह गई बेबस और लाचार होकर

क्या कोई गुनाह कर दिया था
मैंने  उनको  जवाब  देकर

कोई तो बताओ मेरा कुसूर
फिर क्यों दें गए वो 
मुझे ज़िन्दगी भर का नासूर

कोन है मेरा दुश्मन कोई तो बताओ
मेरी जवानी , मेरा हुस्न या मेरा नूर

किसे दोष दू अपनी बर्बादी का
सब कुछ खत्म हो गया पल भर में

हंसती खेलती ज़िन्दगी थी मेरी
गम ही गम भर दिए मेरे जीवन में

पिता की लाडली , मां की परी
खूबसूरती निहारती आइने में

खूबसूरती ही मेरी दुश्मन बन गई
नफ़रत हो गई अब इस आइने से

Top Post Ad

Below Post Ad