Type Here to Get Search Results !

Top 10 Happy New Year 2022: Wishes, Shayari, Quotes, Status, Images, Greetings

1.

चांद को चांदनी मुबारक,
आसमां को सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आपको
नया साल 2020 मुबारक
2.

दुख का एक लम्हा भी
किसी के पास ना आए,
भगवान करे की नया साल
आप सब को रास आए.

3.
नया साल आया है बनकर उजाला ,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला,
दुआ करता है आपका ये चाहने वाला ।

4.

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयां से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर-ख्वाब पूरा हो आपका, 
दुआ है हमारे दिल की गहराइयों से ।

5.

सोचा किसी अपने से बात करें, 
अपने किसी खास को याद करें
देनी है नये साल की शुभकामनाएं
क्यों न आप से ही शुरुआत करें.

6.

नए साल में दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
कोई गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो छिन ले सारी खुशियां हमारी ।

7.

सूरज निकलता है 
पूरब की ओर से,
नया साल मुबारक हो 
आपको मेरी ओर से.

8.
नया सवेरा नयी किरण के साथ, 
नयी शुरुआत प्यारी मुस्कान के साथ,
मुबारक हो आपको नया साल 
हमारी ढेर सारी दुआओं के साथ ।

9.

सुख-शान्ति एवं समृद्धि की 
मंगलकामनाओं के साथ
आपको एवं आपके परिजनों को 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

10.
कोई रंज का लम्हा
किसी के पास ना आए,
भगवान करे
नया साल
सब को रास आए.












Top Post Ad

Below Post Ad