Type Here to Get Search Results !

Tarun Sagar Ji: Best Suvichar, Quotes in Hindi | Kadve Pravachan

Tarun Sagar Ji Suvichar | Tarun Sagar Ji Maharaj Quotes in Hindi | Anmol Vachan in Hindi, तरुण सागर जी महाराज, सुविचार, अनमोल वचन
अपने अंदर इंसान को 
सहन शक्ति पैदा करनी चाहिए
क्योंकि जो सहता है वो ही रहता है
जो नहीं सहता टूट जाता है ।

Anmol Vachan in Hindi - Tarun Sagar Ji Suvichar
अगर तुम्हारी वजह से
कोई इंसान दु:खी रहे तो
समझ लो ये तुम्हारे लिए
सबसे बड़ा पाप है।
ऐसे काम करो कि
लोग तुम्हारे जाने के बाद
दु:खी होकर आसूं बहाए
तभी तुम्हें पुण्य मिलेगा।
- Tarun Sagar Ji Maharaj
हंसने का गुण केवल
मानवों को मिला है
इसलिए जब भी मौका मिले
मुस्कुराइये,
कुत्ता चाहकर भी
मुस्कुरा नहीं सकता.
- Tarun Sagar Ji
गुलाब कांटों में भी हंसता हैं
इसलिए लोग उसे प्रेम करते हैं,
तुम भी ऐसे काम करो कि
तुमसे नफरत करने वाले
लोग भी तुमसे प्रेम करने
पर विवश हो जायें ।
- Tarun Sagar Ji



Top Post Ad

Below Post Ad